साथी

Tuesday, April 20, 2010

गुलमोहर

गुलमोहर की ये तस्वीरें मैंने आज चन्द्रशेखर आज़ाद उद्यान उर्फ़ कम्पनी बाग़ में लीं (सुबह 6:45) और इनसे ये साबित हो रहा है कि गुलमोहर के फीकेपन के लिये गर्मी सीधे ज़िम्मेदार नहीं है। पानी पाने वाले पेड़ के फूलों में फीकापन नहीं आया, जबकि पानी की कमी वाले पेड़ के फूल फीके हैं यक़ीनन।
मगर पानी की कमी के लिए तो गर्मी ही ज़िम्मेदार है न!
तो ज्ञानदत्त जी की बात …इति सिद्धम्

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


3 comments:

Udan Tashtari said...

और इतनी ज्यादा गर्मी के लिए हम जिम्मेदार हैं...


आभार तस्वीरों के लिए.

Himanshu Mohan said...

@Udan Tashtari
यक़ीनन! और मेरी अगली पोस्ट में इसी तरफ़ इशारा है।

संजय भास्‍कर said...

बेहतरीन प्रस्‍तुति ।