साथी

Friday, April 2, 2010

कोंहड़े आगे हाय टमाटर यही कहानी

ज्ञानदत्त जी के कोंहड़े की जवानी को देखकर हमारे टमाटर को उसकी जवानी असमय ही छोड़ गई। देखिए तो ज़रा कैसा मुँह निकल आया बेचारे का…
ज़माना ही ऐसा है कि कोंहड़ों के आगे टमाटरों की यही नियति हो गई है…
मीर तक़ी 'मीर' ने ये शेर लगता है ऐसे ही किसी टमाटर की सोहबत में कहा होगा -
"यूँही शेवा नहीं कज़ी अपना
यार जी टेढ़े-बाँके हम भी हैं"
शेवा=शारीरिक गठन, ढाँचा…बोले तो चेसिस (शैसी…शुद्धता से)


इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


No comments: