साथी

Friday, April 16, 2010

कोलकाता का झूला पुल

यह पुल बीच से आधार पर झूल कर घूमता है और दिख रहे दीर्घवृत्ताकार आधार पर टिक कर रुकता है तब जहाज़ोँ का बंदरगाह मेँ आना जाना संभव हो पाता है।
यह चालू हालत मेँ है। सुरक्षा कारणोँ से चित्र केवल अंशत: दिखाया गया है।

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


1 comment:

Udan Tashtari said...

तस्वीरें तो अच्छी है.पुल कुछ समझ में नहीं आया...कि कैसा होगा.