साथी

Sunday, February 21, 2010

मंगलायतन : अन्य चित्र

यह मंगलायतन के कुछ अन्य चित्र हैं। सामान्यत: चित्र लेने की मनाही रहती है परन्तु लोगों में इस दर्शनीय स्थल के प्रति जिज्ञासा जगाने की नीयत के चलते ही शायद अनुमति मिल गयी, मेरी अक्तूबर 2009 की यात्रा के दौरान। प्रस्तुत है एक संक्षिप्त झाँकी।

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


No comments: